इस बार आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गौतम गंभीर के रूप में अपना पुराना कप्तान मिला है। केकेआर को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि वह चाहते हैं कि दिल्ली को खिताबी जीत दिलाने के बाद वे इस टूर्नामेंट को अलविदा कहें। उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह भी चाहता हूँ कि जहां से मैंने इसमें खेलना शुरु किया वहीँ से वापस समाप्त करूँ। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इस बाएँ हाथ के के बल्लेबाज ने कहा कि दिल्ली में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है इसलिए मैं चाहता हूँ कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम यह खिताब जीते। इसके अलावा उन्होंने टीम रिकी पोंटिंग की तारीफ में कहा कि हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को 2 विश्वकप में जीत दिलाने वाले कप्तान एक कोच के रूप में हैं इसलिए इससे फायदा होगा। भारत को 2 विश्वकप दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर ने यह भी कहा कि टीम को चैम्पियन सिर्फ कप्तान नहीं बना सकता बल्कि इसमें सभी खिलाड़ियों का योगदान होता है। दिल्ली की टीम में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गौतम गंभीर को मैदान के अन्दर काम करने के लिए जितना जाना जाता है, उतना ही मैदान से बाहर भी वे सक्रिय रहते हैं। समाज सेवा को लेकर उनका कोई सानी नहीं है। गरीबों के लिए उन्होंने दिल्ली में खाने के लिए स्टोर खोला है। इसके अलावा समय-समय पर वे देश के शहीदों के परिवारों की मदद भी करते रहे हैं। हाल ही में भारत को लेकर शाहिद अफरीदी के बयान पर भी गंभीर ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी और पाक क्रिकेटर का मजाक बना दिया था। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को एक बार फिर से उनके द्वारा लीड करने की खबर से फैन्स में भी काफी उत्साह है देखना यह होगा कि प्रदर्शन कैसा रहता है।