IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब की प्ले-ऑफ़ में पहुंचने की संभावना बरकरार

किंग्स इलेवन पंजाब को कल रात मुंबई इंडियंस के हाथों मिली पराजय के बाद टूर्नामेंट में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पिछड़ गई और टीम के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। वो अभी छठे स्थान पर हैं, लेकिन अभी भी प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इसमें दूसरी टीमों के बीच होने वाले नतीजों का भी असर रहेगा। इसके अलावा उन्हें अपना आखिरी लीग भी जीतना होगा। आखिरी मैच जीतने से किंग्स इलेवन पंजाब के 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन टीम रन रेट के मामले में दूसरी टीमों से काफी पीछे हैं, जिसका मतलब है कि अगर रनरेट की बात आएगी तो टीम के लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा। कहने का मतलब है कि अगर सबकुछ पंजाब के हिसाब से हुआ, तो वो चौथे स्थान के साथ टूर्नामेंट में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम प्ले-ऑफ़ की दौड़ से बाहर है। किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें दौड़ में हैं। अंक तालिका की स्थिति

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
सनराइजर्स हैदराबाद 12 9 3 - - 18 0.400
चेन्नई सुपर किंग्स 12 8 4 - - 16 0.383
कोलकाता नाइटराइडर्स 13 7 6 - - 14 -0.091
मुंबई इंडियंस 13 6 7 - - 12 0.384
राजस्थान रॉयल्स 13 6 7 - - 12 -0.403
किंग्स XI पंजाब 13 6 7 - - 12 -0.490
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 5 7 - - 12 0.218
दिल्ली डेयरडेविल्स 12 3 9 - - 6 -0.725

अन्य मैचों का परिणाम ऐसे होने से मिलेगी किंग्स इलेवन पंजाब को मदद

मैच किंग्स XI पंजाब को मदद पहुंचाने वाले परिणाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद की जीत
दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स परिणाम का असर नहीं
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत
सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स परिणाम का असर नहीं
दिल्ली डेयरडेविल्स vs मुंबई इंडियंस दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत
चेन्नई सुपरकिंग्स vs किंग्स XI पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब की जीत

किंग्स इलेवन पंजाब के पक्ष में सभी मैचों का नतीजा आने के बाद अंतिम तालिका कुछ ऐसे होगी और वे अंतिम 4 में पहुंच जाएंगे

टीम मैच अंक
सनराइजर्स हैदराबाद 14 20 या 22
चेन्नई सुपरकिंग्स 14 16 या 18
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 14 या 16
किंग्स इलेवन पंजाब 14 14
मुंबई इंडियंस 14 12
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 12
राजस्थान रॉयल्स 14 12
दिल्ली डेयरडेविल्स 14 8 या 10

इस सीजन में एक टीम तो निश्चित ही 14 अंकों के साथ प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, लेकिन पंजाब के लिए दिक्कत की बात यह है कि उनका नेट रनरेट इतना खराब है कि अगर दो या तीन टीमों के 14 अंक है, तो उन्हें अंत में नुकसान ही उठाना होगा। पंजाब की टीम को यह फायदा हो सकता है कि उनको लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलना है और अंत में उन्हें पता होगा कि प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उनकी टीम को क्या करना है।

Edited by Staff Editor