दस शानदार वर्षों के बाद इंडियन प्रीमीयर लीग ने अपने इतिहास में सबसे बड़ी नीलामी देखी। अधिकांश खिलाड़ी इसके दायरे में आ गये क्योंकि केवल कुछ ही खिलाड़ी अपनी पूरानी टीम के साथ जुड़े रह पाये थे।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने नीलामी से पहले अपने पिछले साल के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेताओं, यानी डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को बरकरार रखा था और नीलामी खत्म होने के बाद भी सबसे संतुलित टीमों में से एक के रूप में बाहर निकले है।
उन्होंने टीम के अन्य दो सितारों राशिद खान और शिखर धवन पर अपने आरटीएम का उपयोग कर टीम में बरकरार रखने में सफलता पाई। कई क्रिकेट विशेषयज्ञों ने सनराइजर्स को कागज़ पर सबसे मजबूत टीम भी करार दिया है।
आईये एक नज़र आईपीएल के आने वाले संस्करण के पहले मैच के लिये इस टीम की संभावित एकादश पर :
सलामी बल्लेबाज़
डेविड वॉर्नर और शिखर धवन
1 / 4
NEXT
Published 01 Mar 2018, 12:05 IST