मध्यक्रम
मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा (विकेट-कीपर)
सनराइजर्स ने कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। पूर्व केकेआर बल्लेबाज पिछले कुछ वर्षों में बल्ले से काफी अच्छे फॉर्म में रहे थे और भारतीय टीम के भी नियमित सदस्य हैं। वॉर्नर और धवन की गतिशील सलामी बल्लेबाज़ी के टूटने के बाद, बहुमुखी पांडे एक ऐसे आदर्श खिलाड़ी होंगे जो स्थिति की मांग के अनुसार बल्लेबाजी कर सके। 2014 के फाइनल में उनकी मैच जीताने वाली पारी उनकी परिपक्वता को दिखाते हैं और साथ ही साथ पारी को गति देने की उनकी योग्यता दिखाती है। 2014 के ही फाइनल में एक अन्य खिलाड़ी जिसने अच्छा प्रदर्शन किया था, वो थे ऋद्धिमान साहा, जो आईपीएल फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उनका शतक व्यर्थ हो गया था, लेकिन उस दिन साहा ने सभी को बल्ले से अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था। साहा विकेट के पीछे भी काफी चुस्त प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर और भारतीय टेस्ट टीम के एक नियमित सदस्य है।