IPL 2018: सनराइज़र्स हैदराबाद की सीज़न के पहले मैच के लिए संभावित एकादश

गेंदबाज़

राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

राशिद खान अभी अपने एकदिवसीय करियर के सर्वश्रेस्ठ फॉर्म में है जीवन और हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 5 मैचों में 16 विकेट लेने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में पहली रैंक वाले गेंदबाज़ बन गये हैं। वह बिग बैश में भी शानदार फार्म में थे और आईपीएल 2018 में निश्चित रूप से सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक होगे। सनराइज़र्स शिविर में तेज़ गेंदबाजी विभाग शानदार गेंदबाजों से भरा है। उनके हमले का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार के हाथों होगा, जिन्होंने पिछले दो पर्पल कैप जीते हैं और लगातार तीसरी बार जीतने के लिए पसंदीदा उम्मीदवार होंगे। दूसरे दो स्लॉट को भरने के लिए, सनराइजर्स के पास- सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, सैयद खलील अहमद और बासिल थम्पी के रूप में कुछ बेहतरीन विकल्प हैं। कौल ने पिछले साल सनराइजर्स के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें 16 विकेट लिए थे, और अंतिम-11 में अपनी जगह बनाई है। संदीप शर्मा ने खुद को सर्वश्रेष्ठ पॉवर प्ले गेंदबाजों में से एक के रूप में साबित किया है और आईपीएल में उनका काफी अनुभव है। यह स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिये एक संभावना है। बासिल थम्पी और सैयद खलील अहमद को भी सीजन के दौरान कुछ अवसर प्राप्त होना तय है।

सनराज़र्इस हैदराबाद की संभावित एकादश:

डेविड वॉर्नर(कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, संदीप शर्मा

लेखक: विष्णु राजेश अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now