कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब की तरफ से एंड्रू टाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही एंड्रू टाई सीजन में 11 में सबसे ज्यादा (16) विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। हालांकि राजस्थान की पारी खत्म होने के बाद जब टाई को पर्पल कैप दी जा रही थी, तो वो काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा, "मंगलवार को मेरी दादी को देहांत हो गया और मैं अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी और पूरे परिवार को समर्पित करना चाहता हूं।मेरे लिए यह काफी कठिन दिन रहा है। " आपको बता दें कि एंड्रू टाई ने पूरे मैच के दौरान अपने हाथ में बैंड पहना हुआ था, जिसमें 'Grandma" लिखा हुआ था और उन्हें हर विकेट लेने के बाद काफी भावुक देखा गया था। टाई ने सबसे पहले राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया और उसके बाद अपने अंतिम ओवर में उन्होंने बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादट का विकेट भी अपने नाम किया। टाई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 158 रन ही बना पाई। हालांकि उनका प्रदर्शन पंजाब के काम नहीं आ पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाए और इस मैच को 15 रनों से गंवाना पड़ा। बल्लेबाजी में किंग्स इलेवन के लिए सिर्फ केएल राहुल ही पिच पर टिक पाए और उन्होंने नाबाद रहते हुए 95 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब की यह 10 मैचों में चौथी हार थी और वो 6 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मैच अपने घरेलू मैदान इंदौर में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 12 मई को होगा। यह मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा। पंजाब की टीम उस मैच को जीतकर प्ले ऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।