IPL 2018: क्रिस गेल के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने दूसरे देशों की टी20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देने की बात कही है। उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और यहां के क्रिकेटरों को भी अन्य देशों में टी20 लीग खेलने के लिए अनुमति देना चाहिए। गेल ने कहा कि भारत में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलता, मैं उन्हें अन्य देशों की लीग में खेलते देखना पसंद करूंगा। कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता क्योंकि भारतीय टीम में जगह बनाना आसान काम नहीं होता। बाहरी लीग में खेलकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त हो सकता है। पुणे में एक क्रिकेट म्यूजियम का भ्रमण करने के दौरान गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी और नाबाद 104 रन बनाने वाला बल्ला वहीँ दे दिया। यह स्कोर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। हालांकि उनकी टीम इस सीजन अंतिम 4 में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन गेल ने अच्छा खेल दिखाते हुए फैन्स का खूब मनोरंजन किया। हंसमुख स्वभाव वाले इस खिलाड़ी की अन्य सभी टीमों के खिलाड़ियों से अच्छी दोस्ती है। उन्हें कभी गुस्से में नहीं देखा जा सकता, वे मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह मनोरंजन करने के अलावा अपनी बातों को बेबाकी से बोलने के लिए भी जाने जाते हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। गेल भी उस मुकाबले में अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।