चोट के बाद आईपीएल से बाहर हुए मिचेल स्टार्क की जगह कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में इंग्लैंड के टॉम करन को शामिल किया गया है। स्टार्क को इस सीजन के लिए 9 करोड़ चालीस लाख रूपये में खरीदा गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर उन्हें बाहर होना पड़ा है। स्टार्क की पिंडली में चोट लगी थी। इस 23 वर्षीय इंग्लिश गेंदबाज ने पिछले साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप खेले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने वन-डे डेब्यू किया वहीँ एशेज सीरीज में उन्होंने लम्बे प्रारूप का पहला मैच खेला। टी20 क्रिकेट में टॉम करन ने अब तक छह मैचों में 7 विकेट हासिल किये हैं। उन्हें डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है, यही वजह रही कि केकेआर ने इतना बड़ा फैसला लिया है। घरेलू क्रिकेट में सर्रे का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज ने 51 मैचों में 53 विकेट चटकाए हैं और यह पहला मौका है जब उन्हें देश से बाहर किसी टीम की तरफ से खेलना है। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: रोहित शर्मा ने बताया मुस्ताफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस में शामिल करने का कारण मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में अपना अंतिम मैच 2015 में खेला था, उस दौरान वे रॉयल चैलेंजर्स बनिग्लोर का हिस्सा था। यह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक प्लेऑफ़ मुकाबला था। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल, जेसन बेहरेनड्रॉफ के बाद चोट की वजह से बाहर होने वाले तीसरे और स्मिथ-वॉर्नर को मिलकर पांचवें कंगारू हैं, जो इस बार आईपीएल में शिरकत नहीं करेंगे। केकेआर को स्टार्क से काफी उम्मीदें थी लेकिन वे पिछली बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए। गेंदबाजी में अब टॉम करन के कन्धों पर अहम जिम्मेदारी रहने वाली है। गौतम गंभीर भे इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स में चले गए हैं ऐसे में केकेआर की राह आसान नहीं रहेगी।