रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने कहा है कि आईपीएल में खेलने से उन्हें बेहतरीन वनडे खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी। मोईन ने कहा कि अगर मैं आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करुंगा तो सीमित ओवरों के खेल में मेरे खेल में और ज्यादा सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और भविष्य में आरसीबी और इंग्लैंड की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हूं। मोईन अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे का बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी और मेरे खेल में सुधार होगा। गौरतलब है मोईन अली ने बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 34 गेंद पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 जबरदस्त छक्के जड़े। उन्हें बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट करके चौथे नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और विस्फोटक पारी खेली। यही वजह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी गेंदबाजी के सामने 218/6 का स्कोर खड़ा किया। एबी डीविलियर्स ने भी 39 गेंद पर 69 रनों की धुआंधार पारी खेली। बल्लेबाजी के अलावा मोईन अली ने गेंदबाजी में भी 1 विकेट निकाला। उन्होंने एलेक्स हेल्स को आउट किया जो कि काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 204 रन ही बना पाई। केन विलियमसन ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी मोईन अली की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोईन अली ने हमारे लिए बहुत अच्छी भूमिका निभाई है।उन्होंने तीन मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और आज की उनकी पारी काफी अच्छी थी। आरसीबी की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। टीम अभी अंकतालिका में 5वें स्थान पर है और उनका अगला मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला होगा।