आईपीएल में सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं। अंक तालिका में टॉप पर मौजूद मेजबान हैदराबाद के लिए ये मुकाबला भले ही औपचारिकता मात्र था लेकिन बैंगलोर के लिए करो या मरो का मैच था। सबको उम्मीद थी कि बैंगलोर शायद ये बाधा पार कर जाएगी लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने बैंगलोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब विराट कोहली 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए थे।बैंगलोर के कप्तान कोहली शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि हैदराबाद द्वारा दिया गया 147 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा लेकिन शाकिब द्वारा किए जा रहे 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी हो गया। विराट ने पुल की कोशिश की थी लेकिन गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं। शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े यूसुफ पठान ने शानदार अंदाज में एक हाथ से कैच लपक लिया। इस लिंक पर क्लिक करके वीडियो देंखें (सौजन्य- आईपीएल टी20 डॉट कॉम) यूसुफ पठान द्वारा विराट कोहली के इस कैच पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। यूसुफ पठान के छोटे भाई इरफान पठान ने इस कैच को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया और लिखा कि 'ये कैच था या आम तोड़ा है।'
हैदराबाद की टीम ने ये मैच अंतिम गेंद पर 5 रनों से जीता और इसके साथ ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बैंगलोर के रास्ते तकरीबन बंद हो चुके हैं। अंतिम ओवर में बैंगलोर को 12 रन की जरूरत थी लेकिन भुनेश्वर कुमार ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधे रखा और महज़ 6 रन देकर हैदराबाद को जीत दिला दी। हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।