इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही इंग्लैंड रवाना होने वाले हैं। इसके साथ ही यह दोनों खिलाड़ी अब इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बचे हुए मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला गया मैच इन दोनों का इस सीजन का आखिरी मुकाबला था। जोस बटलर आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने लगातार 5 अर्धशतक लगाते हुए वीरेंदर सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। राजस्थान रॉयल्स को हाल में मिली सफलता का श्रेय काफी हद तक बटलर को ही जाता है। इसी प्रदर्शन के दम पर उनकी एक बार फिर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी भी हुई है। इस साल हुई नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स पिछले साल की अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए और वो इस साल खेले 13 मुकाबलों में वो सिर्फ 196 रन बना पाए और साथ ही में उन्होंने 3 विकेट भी लिए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने अगले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का चयन किया था। बटलर के चयन को लेकर एड स्मिथ ने कहा, "जोस बटलर एक शानदार खिलाड़ी है। वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम का नियमित हिस्सा है और चयनकर्ताओं को लगा कि अब समय आ गया है कि एक बार फिर बटलर को टेस्ट टीम में शामिल किया जाए। जोस इस समय काफी आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं और उनके आने से टीम को काफी फायदा मिलेगा। 27 वर्षीय बटलर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ साल 2016 में खेला था। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने अपना आखिरी मैच इसी साल न्यूजीलैंड के खेला था। इन दोनों खिलाडियों के जाने से राजस्थान रॉयल्स की टीम का बड़ा झटका लगेगा। राजस्थान रॉयल्स इस समय 12 अंकों के साथ 4वें स्थान पर है और अगर उन्हें प्ले ऑफ में जगह बनानी है, तो उन्हें अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा उन्हें उम्मीद करनी होगी कि बाकी नतीजे भी टीम के पक्ष में ही जाए। हालांकि बटलर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम के लिए यह काम काफी मुश्किल होने वाला है।