सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन को उम्मीद है कि दूसरे क्वालीफायर में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राशिद खान फाइनल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाएंगे। आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी थी, जिसके दम पर टीम ने कई करीबी मुकाबलों को जीता था। हालांकि पिछले कुछ मैचों में टीम कें गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसके कारण हैदराबाद को पिछले 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिकार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में विलियमसन से राशिद खान को लेकर सवाल पूछा गया। केन विलियमसन ने जवाब देते हुए कहा, "हमारी किस्मत अच्छी है कि राशिद खान हमारे साथ हैं। वो दाएं और बाएं दोनो ही बल्लेबाजों के सामने शानदार गेंदबाजी करते हैं। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने हमारे लिए शानदार किया है और हम उम्मीद करेंगे कि फाइनल में भी इसी फॉर्म को जारी रखते हुए टीम को दिलाने में अहम भूमिका निभाए।" राशिद खान ने इस सीजन की शुरूआत इतने अच्छे तरीके से नहीं की थी, लेकिन उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए 16 मैचों में 6.78 की इकोनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं और इस सीजन में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है। राशिद खान ने गेंद के साथ तो कमाल किया ही है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। इसके अलावा उन्होंने फील्ड में भी अपना योगदान देते हुए एक शानदार रनआउट भी किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला आज शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में निश्चित ही चेन्नई का पलड़ा भारी होने वाला है।