IPL 2018: सुनील गावस्कर ने केन विलियमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है। गावस्कर का मानना है कि दबाव में दोनों ही खिलाड़ी बेहद शांत रहते हैं और धैर्य से काम लेते हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि डेविड वॉर्नर इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नहीं हैं और केन विलियमसन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी मिलने के बाद विलियमसन के खेल का स्तर और ऊंचा हुआ है। इसके अलावा विपरीत परिस्थितियों में वे घबराते नहीं हैं और काफी शांत रहते हैं। जिस तरह से धोनी हर परिस्थिति में एकदम शांत रहते हैं ठीक उसी तरह केन विलियमसन भी हैं। गौरतलब है डेविड वॉर्नर बैन के कारण इस साल आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था। विलियमसन ने इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाला और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 9 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर है। यहां से सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। वहीं केन विलियमसन ने खुद पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। 9 मैच में वो अब तक 354 रन बना चुके हैं और इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 7वें पायदान पर हैं। इस सीजन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है और टीम को कई मैच जिताए हैं। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने साल 2016 का आईपीएल खिताब जीता था और एक बार फिर से टीम उसी लय में लग रही है। हालांकि केन विलियमसन की टीम को एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी चुनौती मिल सकती है, जिन्होंने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। धोनी ने भी बल्ले से काफी दम दिखाया है।

Edited by Staff Editor