IPL 2018: केन विलियमसन ने खराब बल्लेबाजी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का कारण बताया

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में मिली करारी हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 139 रन बनाए। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरूर चेन्नई सुपरकिंग्स को शुरूआती झटके देकर मुश्किल में डाला, लेकिन अंत में फाफ डू प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में विलियमसन ने कहा, "इस विकेट पर 140 रन काफी नहीं थे, हमें कम से कम 20 रन और बनाने चाहिए थे। हालांकि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। डेथ ओवर्स में हम अच्छा नहीं कर पाए, लेकिन इस सीजन में हमने ज्यादातर मौकों पर इस स्थिति में आकर अच्छा किया है। हमें अब कोलकाता में जाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम एक बार फिर फाइनल खेलने के लिए मुंबई आए। फाफ डू प्लेसी ने भी शानदार पारी खेली और इसके साथ ही उनकी बैटिंग लाइपअप काफी लंबी है।" इस अहम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत काफी खराब रही थी और टीम ने पहले 7 ओवर तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि अंत में कार्लोस ब्रेथवेट द्वारा खेली गई 29 गेंदों में 43 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स की टीम ने लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फाफ डू प्लेसी ने 42 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें अंत में शार्दुल ठाकुर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 5 गेंदों में 15 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों ने सीएसके को फाइनल तक पहुंचाया। पहला क्वालीफायर में हारने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने का एक और मिलेगा। लीग स्टेज में टॉप 2 में रहने वाली टीम को हमेशा ही फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। हैदराबाद की टीम अब दूसरे क्वालीफायर के लिए कोलकाता जाएगी और उसका सामना 25 मई को आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता के साथ होगा।