मुंबई इंडियंस ने कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जीवित रखा। मुंबई की जीत में जहां जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया, लेकिन इस जीत की नींव रखी टीम के स्टार खिलाड़ी किरोन पोलार्ड। पोलार्ड ने वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और 50 रन बनाए। उनकी शानदार पारी के दम पर मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पोलार्ड की तारीफ की और उन्हें टीम में शामिल करने का कारण बड़े मैचों में उनके प्रदर्शन को बताया। शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरामनी में रोहित ने कहा, " पोलार्ड हमेशा से ही हमारे लिए मैचविनर रहे हैं। उन्हें टीम से बाहर बिठाने का फैसला मुश्किल था। हालांकि हमें लगा कि यह सही मौका है, जब उन्हें टीम में वापस मौका देना चाहिए। डुमिनी को इतना मौका नहीं मिला और हमें लगा था कि अगर नीचे बल्लेबाजी करनी है, तो पोलार्ड बेहतर विकल्प होंगे। यह बड़ा मैच था और पोलार्ड ने उसमें प्रदर्शऩ करके दिखाया। टीम से बाहर बैठने पर वो काफी नाराज थे।" मुंबई की टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए इस जीत की काफी जरूरत थी। अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर रोहित ने कहा, "हमने 10 से 15 रन कम बनाए थे। हालांकि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शऩ किया। हमें पता था कि इस विकेट पर रनों को डिफेंड करना मुश्किल होने वाला है। हमारे गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।" मुंबई इंडियंस का अगला मैच 20 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में होगा। मुंबई अगर अपना अगला मैच जीत जाती है, तो वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। उनका नेटरनरेट इस समय काफी अच्छा है और टीम की नजर इस समय एक और जीत पर होगी।