मोहाली में खेले गए
आईपीएल 2018 के 12वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज़ की। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स 193/5 का स्कोर ही बना सकी। तीन मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स की यह चेन्नई सुपरकिंग्स की पहली हार है। क्रिस गेल को 63 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि आईपीएल में पहली बार सुरेश रैना सीएसके के किसी मैच में नहीं खेल पाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में आये क्रिस गेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए आठ ओवर में ही 96 रन जोड़ डाले। गेल ने सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 63 रन बनाये और किंग्स XI पंजाब ने पहले 10 ओवर में 115/1 का स्कोर बना लिया था। हालाँकि आखिरी 10 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बहुत हद तक वापसी की और 20 ओवर में पंजाब का स्कोर 197/7 पर रह गया। पहले 10 ओवर में 11.5 के रन रेट से रन बनाने के बाद किंग्स XI पंजाब ने आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बनाये। केएल राहुल ने 37, मयंक अग्रवाल ने 30 और करूण नायर ने 29 रनों का योगदान दिया। युवराज सिंह एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 20 रन ही बना सके। चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और हरभजन सिंह, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर तक 56 के स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे। शेन वॉटसन 11, मुरली विजय 12 और सैम बिलिंग्स 9 रन बनाकर आउट हुए। अम्बाती रायडू और कप्तान एमएस धोनी ने 10 ओवर में स्कोर 85/3 पहुंचा दिया था और आखिरी 10 ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत थी। 14वें ओवर में रायडू 49 रन बनाकर आउट हुए और उससे पहले उन्होंने धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। आखिरी 5 ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत थी।
धोनी ने 44 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके और चेन्नई की टीम 20 ओवर में 193 रन बनाकर लक्ष्य से पीछे रह गई। किंग्स XI पंजाब की तरफ से एंड्रू टाई ने दो और मोहित शर्मा एवं रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
किंग्स XI पंजाब: 197/7 (क्रिस गेल 63, शार्दुल ठाकुर 2/33)
चेन्नई सुपरकिंग्स: 193/5 (एमएस धोनी 79*, एंड्रू टाई 2/47)
Published 15 Apr 2018, 23:46 IST