IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की। मोहाली में खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI ने 19वें ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 14 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुजीब ज़दरण (17 साल 11 दिन) ने सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड बनाया। दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कॉलिन मुनरो (4), श्रेयस अय्यर (11) और विजय शंकर (13) फ्लॉप रहे, लेकिन अपनी पुरानी टीम में लौटे कप्तान गौतम गंभीर ने 55 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को सम्भाला। ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में क्रिस मॉरिस (27*) और डेनियल क्रिस्चन (13) ने सातवें विकेट के लिये 41 रन जोड़कर टीम को 166 तक पहुंचाया। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मुजीब ज़दरण और मोहित शर्मा ने 2-2 और अश्विन एवं अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल (16 गेंद 51, 6 चौके, 4 छक्के) ने 14 गेंदों में आतिशी अर्धशतक जड़ते हुए किंग्स XI पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। तीसरे ओवर में ही किंग्स XI पंजाब के 50 रन पूरे हो गये थे। हालाँकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन विकेट जल्दी लेकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन रन रेट बहुत ही बढ़िया होने के कारण किंग्स XI पंजाब कभी लक्ष्य से दूर नहीं रही। युवराज सिंह (22 गेंद 12) और मयंक अग्रवाल (7) फ्लॉप रहे। करूण नायर ने 33 गेंदों में 50 रनों की बढ़िया पारी खेली और 16वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद मिलर (24*) ने मार्कस स्टोइनिस (22*) के साथ 29 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, डेनियल क्रिस्चन और राहुल तेवाटिया ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स:166/7 (गौतम गंभीर 55, मुजीब ज़दरण 2/28) किंग्स XI पंजाब: 167/4 (केएल राहुल 51, करुण नायर 50)

youtube-cover