कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के 18वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बारिश के कारण मैच रुकने की वजह से किंग्स XI पंजाब को 13 ओवर में जीत के लिए 125 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने एक विकेट गँवाकर 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया। केएल राहुल को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दूसरे ही ओवर में सुनील नारेन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस लिन ने रॉबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े और साथ ही इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी लगाया। नौवें ओवर में उथप्पा (23 गेंद 34) और दसवें ओवर में नितीश राणा (3) के आउट होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा। लिन ने हालाँकि एक छोर संभाला हुआ था और उन्होंने 41 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन बनाये। लगातार दो झटके लगने के बाद लिन ने कप्तान दिनेश कार्तिक (28 गेंद 43) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 15 ओवर के बाद स्कोर 146/3 था लेकिन किंग्स XI पंजाब ने आखिरी 5 ओवरों में शानदार वापसी की और केकेआर का स्कोर 191/7 पर रुक गया। अंतिम 5 ओवर में सिर्फ 45 रन बने और केकेआर 200 तक नहीं पहुंच सकी। आंद्रे रसेल सिर्फ 10 रन बना सके। शुबमन गिल ने अंत में 8 गेंद में 14 रन बनाये। किंग्स XI पंजाब की तरफ से एंड्रू टाई और बरिंदर सरान ने दो-दो और मुजीब ज़दरण एवं कप्तान अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में किंग्स XI पंजाब को क्रिस गेल और केएल राहुल ने धुआंधार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 73 रन बन गये थे। हालाँकि 8.2 ओवर के बाद जब स्कोर 96/0 था, तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और यहाँ डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से किंग्स XI पंजाब काफी आगे थी। मैच रुकने के समय क्रिस गेल 27 गेंदों में 49 और केएल राहुल 23 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद बारिश जब रुकी, तब किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य मिला। क्रिस गेल और केएल राहुल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और 10वें ओवर में केएल राहुल 27 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हो गए। गेल ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाये और मयंक अग्रवाल (2) के साथ मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। केकेआर की तरफ से एकमात्र विकेट सुनील नारेन ने लिया। जीत की बदौलत किंग्स XI पंजाब अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं केकेआर तीसरे स्थान पर है। क्रिस गेल ने लगातार तीसरे मैच में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया और साथ ही ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा जमा लिया है। इसके अलावा सुनील नारेन ने आठ विकेट के साथ फ़िलहाल पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 191/7 (क्रिस लिन 74, एंड्रू टाई 2/30) किंग्स XI पंजाब: 126/1 (क्रिस गेल 62*, केएल राहुल 60)