IPL 2018: किंग्स XI पंजाब टीम की पूरी जानकारी

Enter caption

आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी में किंग्स XI पंजाब ने कुल मिलाकर 20 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल को रिटेन किया था। नीलामी में किंग्स XI के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल रहे, जिन्हें 11 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही पंजाब ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़) और मोहित शर्मा (2.4 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। विदेशी खिलाड़ियों में एंड्रू टाई सबसे महंगे रहे और उन्हें 7.2 करोड़ में खरीदा गया। रविचंद्रन अश्विन (7.6 करोड़), युवराज सिंह (2 करोड़) और क्रिस गेल (2 करोड़) को भी टीम में शामिल किया गया।

Ad

किंग्स XI पंजाब ने नीलामी में कुल मिलाकर 79.9 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। किंग्स XI ने 21 में 7 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 14 भारतीय खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।

किंग्स XI पंजाब की पूरी टीम इस प्रकार है:

युवराज सिंह, क्रिस गेल, आरोन फिंच, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एंड्रू टाई, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, रविचन्द्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बरिंदर सरान, मुजीब ज़दरण, बेन ड्वौर्शुइस, अंकित राजपूत, मयंक डागर, प्रदीप साहू, मंज़ूर दार.

2 days and 20 players later. #IPLAuction #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/fDPJrWEnD0
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) January 28, 2018
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications