रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 48वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.1 ओवर में मात्र 88 रन बनाकर आउट हो गई, इस लक्ष्य को आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया। उमेश यादव को 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द् चुना गया। इस जीत के साथ आरसीबी के 12 मैच में 10 अंक हो गए हैं और वो अभी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को 12वें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अगले दोनों मैच जीतने होंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मात्र 88 रनों पर सिमट गई। टीम को पहला झटका 36 के स्कोर पर के एल राहुल के रूप में लगा। राहुल आज 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके थोड़ी ही देर बाद क्रिस गेल भी उसी ओवर में मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे वो 18 रन बनाकर आउट jहुए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 61 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। इसके बाद भी विकेटों को पतन जारी रहा और 15.1 ओवर में 88 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। किंग्स इलेवन पंजाब के 3 बल्लेबाज रन आउट भी हुए। आरसीबी ने 89 रन के लक्ष्य को 9वें ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 40 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में 2 बदलाव हुए। मुजीब जदरण चोट की वजह से आज के मैच में नहीं खेल पाए। उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया गया और बरिंदर सरन की जगह अंकित राजपूत को टीम में जगह मिली। संक्षिप्त स्कोर: किंग्स इलेवन पंजाब: 88/10 (आरोन फिंच 26, के एल राहुल 21, उमेश यादव 23/3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 92/0 (विराट कोहली 48*, पार्थिव पटेल 40* )