कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर नौ मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की 9 मैचों में यह तीसरी हार है। युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं सुनील नारेन (2 विकेट एवं 32 रन) को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और शेन वॉटसन (25 गेंद 36) एवं फाफ डू प्लेसी (15 गेंद 27) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में डू प्लेसी के आउट होने से सीएसके को पहला झटका लगा। इसके बाद वॉट्सन और सुरेश रैना (26 गेंद 31) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन 10 से 15 ओवर के बीच केकेआर ने तीन विकेट लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज़ी से बढ़ रहे स्कोर पर रोक लगा दी। वॉटसन और रैना के अलावा केकेआर को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अम्बाती रायडू (17 गेंद 21) का भी विकेट हासिल हुआ। हालाँकि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेंदों में 43 की नाबाद और धुआंधार पारी खेली और आखिरी पांच ओवर में सीएसके ने 56 रन जोड़े। धोनी ने रविन्द्र जडेजा (12) के साथ 54 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और आखिरी स्कोर 177/5 रहा। केकेआर की तरफ से सुनील नारेन ने सिर्फ 20 रन और पियूष चावला ने 35 रन देकर दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। जवाब में केकेआर की शुरुआत तो तेज़ हुई लेकिन सातवें ओवर तक उनके तीन विकेट भी गिर चुके थे। सुनील नारेन 32, क्रिस लिन 12 और रॉबिन उथप्पा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में 56 रन बनाने वाली केकेआर ने 10 ओवर तक 90/3 का स्कोर बना लिया था और आखिरी 10 ओवर में उन्हें जीत के लिए 88 रनों की आवश्यकता थी। 12वें ओवर में रिंकू सिंह भी सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शुबमन गिल एक छोर पर टिके थे और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ उन्होंने 15 ओवर तक टीम का स्कोर 141/4 तक पहुंचा दिया था और आखिरी 30 गेंदों में जीत के लिए केकेआर को सिर्फ 37 रनों की जरूरत थी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 83 रन जोड़े और 18वें ओवर में ही केकेआर को 14 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। शुबमन गिल 36 गेंदों में 57 और दिनेश कार्तिक 18 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके की तरफ से लुंगी एंगीडी, केएम आसिफ, हरभजन सिंह और रविन्द्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: चेन्नई सुपरकिंग्स: 177/5 (एमएस धोनी 43*, सुनील नारेन 2/20) कोलकाता नाइटराइडर्स: 180/4 (शुबमन गिल 57*, हरभजन सिंह 1/20)