बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2018 के 29वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैन ऑफ़ द मैच क्रिस लिन के नाबाद 62 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली (44 गेंद 68*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 175 रन बनाये। ब्रेंडन मैकलम ने 38, क्विंटन डी कॉक ने 29 और मंदीप सिंह ने तेज़ 19 रन बनाये। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने 3 और कुलदीप यादव ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में केकेआर ने क्रिस लिन की नाबाद पारी की बदौलत घरेलू टीम को हराया। लिन के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 36, सुनील नारेन ने 27 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 23 रनों की तेज़ पारी खेली। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और पहला मैच खेल रहे मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक और हार से बड़ा झटका लगा है और टॉप चार में जगह बनाने के लिये आगे के मैचों में उन्हें अब बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 175/4 (विराट कोहली 68*, आंद्रे रसेल 3/31) कोलकाता नाइटराइडर्स: 176/4 (क्रिस लिन 62*, मुरुगन अश्विन 2/36)