IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने जसप्रीत बुमराह से की प्रसिद्ध कृष्णा की तुलना

कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साल आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबको काफी प्रभावित किया है। उनके शानदार गेंदबाजी को देखते हुए केकेआर के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह से की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में कृष्णा ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले दूसरे क्वालीफायर की तैयारी में लगी हुई है। हीथ स्ट्रीक ने दूसरे क्वालीफायर से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "प्रसिद्ध का वो ओवर वर्ल्ड क्लास था। उस ओवर ने मुझे जसप्रीत बुमराह की याद दिलाई, क्योंकि वो भी ऐसा ही काम किया करते हैं। वो हमारी टीम में विविधता लेकर आते हैं, उनके पास सिर्फ पेस नहीं है, बल्कि वो अपनी हाइट का भी पूरा फायदा उठाते हैं। वो बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ समझने का मौका नहीं देते। हर मैच के साथ उनका आत्मविश्वास में भी इजाफा हो रहा है।" कोलकाता की टीम की नजर इस समय फाइनल में पहुंचने पर होगी। हालांकि उससे पहले टीम का सामना आज दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। केकेआर की टीम अगर इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है, तो फाइनल में उनका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस अहम मैच को लेकर हीथ स्ट्रीक ने कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए तैयार है, लेकिन अभी भी शुरूआती 10 ओवरों में गेंदबाजों को सुधार की जरूरत है। स्ट्रीक ने साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम सही समय पर लय में आ रही है और उन्हें इस मैच में घरेलू टीम होने का भी फायदा मिलेगा। कोलकाता टीम के लिए इस मैच में बड़ी चुनौती सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और उनके गेंदबाज होंगे, जिन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications