आज शाम 4 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट में तीन जीत दर्ज कर चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। इस मैच में कोलकाता के लिए सबसे बड़ा खतरा पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल होने वाले हैं, जिन्होंने अबतक खेले दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतक जड़ा। हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने मैच से पहले बातचीत करते हुए कहा गेल को रोकने की तरफ प्लान की ओर इशारा किया। स्ट्रीक ने कहा, "हमसे यह सवाल पूछा जाता है कि हम गेल को कैसे रोकेंगे, लेकिन हम पूरा प्लान नहीं बता सकते, क्योंकि फिर वो उससे निकलने का रास्ता ढूंढ लेंगे। वो काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं, लेकिन इस बात पर काफी फर्क पड़ता है कि आप उनके खिलाफ किस तरह शुरू करते हैं। अगर आप गेल को पिच पर टिकने का मौका देंगे, तो आप कुछ भी नहीं कर सकते। हमारी कोशिश उन्हें जल्द आउट करने की होगी।" कोलकाता की टीम इस मैच में दो शानदार जीत के साथ आ रही है, उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मैच में हराया था। अब उनकी नजरें एक और शानदार जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचने पर होगी। इस साल के आईपीएल के शुरू होने से पहले कोलकाता की टीम को इतना मजबूत नहीं माना जा रहा था, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर प्रदर्शन करते हुए अबतक सबको काफी प्रभावित किया है। उनकी इस कामयाबी में टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक का भी बड़ा हाथ है, उन्होंने अपने कप्तानी करने के तरीके से सबको काफी प्रभावित किया है। टीम के गेंदबाजी कोच स्ट्रीक ने भी उनकी खूब तारीफ की और कहा कि वो स्थिति को अच्छे से पढ़ते हैं और उन्हें खेल की अच्छी समझ भी है। कोलकाता की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।