आईपीएल में कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए एक अहम मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने थी। इस मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता को उन्हीं के घर में 102 रनों की करारी शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जीवित रखा। हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैंस से माफी मांगी। मैच के बाद बॉलीवुड के बादशाह ने ट्वीट कर लिखा, "खेल में हमेशा जज्बा देखा जाता है, जीत और हार तो इसका हिस्सा है। हालांकि मैं टीम का बॉस होने के नाते सबसे माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि हमने आज बिल्कुल भी जज्बा नहीं दिखाया।"
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 210 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने शुरूआत से ही कोई बड़ी साझेदारी नहीं की और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रहे। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा (21) रन क्रिस लिन और नीतीश राणा ने बनाए। केकेआर की रनों के मामले में यह सबसे शर्मनाक हार थी। कोलकाता की टीम की यह 11 मैचों में छठी हार थी और वो अंक तालिका में 10 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। इस मैच के बाद जहां मुंबई के नेट रनरेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, तो कोलकाता को इससे काफी नुकसान हुआ है। कोलकाता की टीम का अगला मैच शनिवार 12 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में शाम 4 बजे से खेला जाएगा। केकेआर को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।