इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 13वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। दिल्ली की टीम जहां ने पिछले मैच में इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की, तो कोलकाता की टीम लगातार दो मैच हारकर आ रही है। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में रात 8 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 11वें सीजन की शुरूआत धमाकेदार तरीके से करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था, लेकिन उसके बाद पहले उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स और उसके बाद अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम को अपने पहले दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब और उसके बाद वर्षा बाधित मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली थी। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच अबतक आईपीएल में 20 मैच हुए हैं, जिसमें से 12 में कोलकाता, तो 7 मैचों में दिल्ली की जीत हुई है और इन दोनों का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके अलावा ईडेन गार्डन्स में दिल्ली की टीम को आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी। उसके बाद से दिल्ली की टीम यहां पर लगातार 4 मैच हारी है। हालांकि कोलकाता की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके लिए इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। खासकर टीम की सबसे बड़ी समस्या उनके तेज गेंदबाज है, जो अबतक उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए हैं। इसके अलावा टीम के बल्लेबाज भी ज्यादा खास नहीं कर पाए हैं। कोलकाता की टीम को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें बैटिंग लाइन अप को सही करना होगा, खासकर दिनेश कार्तिक को शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे खिलाडियों का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा। दिल्ली की टीम पिछले मैच के अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए ईडेन गार्डन्स में अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। इसके अलावा दिल्ली की टीम को पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है, लगातार वो पहले 6 ओवर में रन लुटा रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश : कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नारेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, मिचेल जॉनसन, शिवम मावी, कुलदीप यादव और पियूष चावला दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस/डेनियल क्रिश्चिन , राहुल तेवटिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट