आइपीएल के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 94 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से चारों ओर इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ़ों के पुल बांधे जा रहे हैं। मैच खत्म होने के बाद जब लोकेश राहुल को मौजूदा आइपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप दी गई। इसके बाद उनका और हार्दिक पांड्या का आमना-सामना हुआ। इसके बाद इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने खेलभावना का शानदार परिचय देते हुए मैच के बाद अपनी-अपनी जर्सी उतारी और मैदान पर ही इसे बदल लिया। राहुल ने मुंबई इंडियंस की जर्सी तो वहीं पांड्या ने किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पहन कर एक दूसरे एक दूसरे के प्रति सम्मान ज़ाहिर किया। राहुल ने इस पर कहा कि ' फुटबॉल में इस तरह की बातें अक्सर होती हैं। हम दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं , हम जर्सी बदलने की परम्परा क्रिकेट में भी शुरू करना चाहते हैं। ' केएल राहुल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा ' हालांकि दोस्ती मैदान के बाहर तक ही सीमित होती है , वो आपका विकेट चाहते हैं और आप बेहतर बल्लेबाजी कर टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं।'
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं और इन दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 187 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 183 रन ही बना पाई और मैच 3 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।