IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की पूरी जानकारी

Rahul

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल बेहतरीन टीम का चयन किया है और कुल मिलाकर 19 खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी से पहले सुनील नरेन और आंद्रे रसल को रिटेन किया था। नीलामी में केकेआर के लिए क्रिस लिन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें 9.6 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही कोलकाता ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए रॉबिन उथप्पा ( 6.4 करोड़ ), कुलदीप यादव ( 5.8 करोड़ ) और पियूष चावला ( 4.2 करोड़ ) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस लिन के साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( 9.4 करोड़ ) और मिचेल जॉनसन (2 करोड़ ) जैसे दिग्गजों को भी खरीदा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक तौर पर अभी आगामी आईपीएल के लिए कप्तान की घोषणा नहीं की है लेकिन टीम के साथ पिछले कई सालों से जुड़े सबसे अनुभवी ख़िलाड़ी रॉबिन उथप्पा को टीम का कप्तान चुना जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में पुरे 80 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। कोलकाता ने 19 में 7 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 12 भारतीय खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम इस प्रकार है: आंद्रे रसल, सुनील नरेन, क्रिस लिन, मिचेल स्टार्क, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पियूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शुबमन गिल, इशांक जग्गी, शिवम मावी, मिचेल जॉनसन, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरन डेलपोर्ट, जेवन सियरलेस, अपूर्व वानखेड़े।

Edited by Staff Editor