कोलकाता नाइटराइडर्स ने जयपुर में खेले गए आईपीएल 2018 के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। नितीश राणा (2 विकेट एवं 36*) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन अजिंक्य रहाणे (36) और डार्सी शॉर्ट (44) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन नाइटराइडर्स ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। पावरप्ले में तेज़ शुरुआत के बाद 14वें ओवर में राजस्थान ने अपने 100 रन पूरे किये, हालाँकि आखिरी के 5 ओवर में 48 रन बने और उसी वजह से स्कोर 160 तक पहुंचा। जोस बटलर ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं बेन स्टोक्स सिर्फ 14 रन बना सके। केकेआर की तरफ से नितीश राणा और टॉम करन ने दो-दो और पियूष चावला, कुलदीप यादव और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया। सुनील नारेन आज काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में उन्होंने बिना विकेट लिए 48 रन दिए। लक्ष्य के जवाब में क्रिस लिन (0) पहले ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन उसके बाद नौवें ओवर में रन आउट होने से पहले सुनील नारेन (35) ने रॉबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद स्कोर 87/2 था और आखिरी 10 ओवर में केकेआर को जीत के लिए 74 रनों की जरूरत थी। 13वें ओवर में रॉबिन उथप्पा 48 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन नितीश राणा (27 गेंद 35*) ने कप्तान दिनेश कार्तिक (23 गेंद 42*) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: राजस्थान रॉयल्स: 160/8 (डार्सी शॉर्ट 44, नितीश राणा 2/11) कोलकाता नाइटराइडर्स: 163/3 (रॉबिन उथप्पा 48, कृष्णप्पा गौतम 2/23)