मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले तीनों मैच जीतकर प्ले ऑफ में अपनी टीम के जाने की उम्मीद को जीवित बनाए रखा है। हालांकि अभी भी उन्हें अंतिम 4 में पहुंचने के लिए अपने तीनों मैचों को जीतना होगा। मुंबई का मुकाबला आज अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ होने वाला है। हालांकि इस बीच मुंबई टीम के ऑल राउंडर क्रुणाल ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम अभी करो या मरो की स्थिति के बारे में नहीं सोच रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले हुए मुंबई टीम के अभ्यास सत्र के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा, "हम एक बारे में एक ही मैच को लेकर चल रहे हैं। इसी तरह से हमने टूर्नामेंट के सभी मैच खेले हैं। हम अभी पॉइंट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे हैं।" पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस को शानदार वापसी के लिए ही जाना जाता है। शुरूआत से टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम अंतिम समय में अपने बेस्ट देते हुए अच्छा करती है। इस बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा कि मुंबई क्रिकेट को इसलिए ही जाना जाता है। मुंबई की टीम सबसे अच्छा तब खेलती है, जब हमारी स्थिति काफी खराब होती है। हालांकि मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स से बचकर रहना होगा, जोकि अपने पिछले दोनों मैचों को जीतकर आ रही है। मुंबई के लिए बड़ी चुनौती जोस बटलर को रोकने की होगी, जोकि अपने पिछले चारों मैचों में अर्धशथक लगाकर आ रहे हैं। इसको लेकर पांड्या ने कहा, "वो लगातार अच्छा खेल रहे हैं और हो सकता है आज उनका दिन नहीं हो। इसके अलावा हम उनके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।" मुंबई इंडियंस के अलावा क्रुणाल पांड्या अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले भारतीय ए का टीम भी हिस्सा होने वाले हैं। उसको लेकर पांड्या ने कहा, "भारत ए में मौका मिलने के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा है। पिछले साल भी आईपीएल के बाद मुझे इंडिया ए में जगह दी गई थी और मैं दक्षिण अफ्रीका गया था। मेरे लिए वो एक अच्छा दौरा था। मेरा बचपन का सपना अभी भी भारत के लिए खेलना है। मैं भारतीय टीम में जगह बनाने के काफी करीब हूं। मैं इंग्लैंड में जाकर अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा, लेकिम अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ आईपीएल में मुंबई के लिए अच्छा करने पर है।" क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार रहा है और टीम उम्मीद कर रही होगी कि वो ऐसे ही अच्छा करते हुए टीम को प्ले ऑफ तक लेकर जाए।