IPL 2018: कुलदीप यादव ने पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को बताया अपना आदर्श

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने शेन वॉर्न को अपना आदर्श बताया है। कुलदीप यादव ने मंगलवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुकाबले में 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि उनके आदर्श शेन वॉर्न हैं और उनके स्टेडियम में मौजूद रहने से उन्हें काफी प्रेरणा मिली। शेन वॉर्न आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर हैं। कुलदीप यादव ने मैच के बाद कहा ' इस मैच के दौरान मेरे आदर्श शेन वॉर्न भी स्टेडियम में मौजूद थे। उससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। जिस खिलाड़ी को आपने बचपन से अपना आदर्श माना हो और वो अगर आपके प्रदर्शन की सराहना करता है तो उससे आपका हौसला काफी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि वो आगे भी शेन वॉर्न के संपर्क में रहेंगे और उनसे बात करते रहेंगे। कुलदीप यादव ने आगे कहा कि मुझे ईडन गार्डेन में खेलना अच्छा लगता है क्योंकि हैट्रिक विकेट भी मैंने यहीं पर लिया था। यहां से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं। गौरतलब है मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई। इस लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को 20 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप यादव ने अंजिक्य रहाणे, जोस बटलर और स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट निकाला। इन सबमें बटलर का विकेट सबसे अहम था क्योंकि इससे पहले वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे और अकेले दम पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला रहे थे लेकिन कुलदीप यादव ने उनको आउट कर केकेआर को बड़ी सफलता दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications