मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के 12वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज़ की।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब की टीम ने मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में क्रिस गेल को शामिल किया और उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए आठ ओवर में ही 96 रन जोड़ डाले। गेल ने सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 63 रन बनाये जिसकी मदद से 20 ओवर में पंजाब की टीम ने 197-7 का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर तक 56 के स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे। उसके बाद अम्बाती रायडू और कप्तान एमएस धोनी ने 10 ओवर में स्कोर 85/3 पहुंचा दिया था और आखिरी 10 ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत थी। धोनी ने पहले जडेजा और फिर ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर अहम साझेदारी की जिसके बाद आखिरी 5 ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत थी।
धोनी ने 44 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके और चेन्नई की टीम 20 ओवर में 193 रन बनाकर लक्ष्य से पीछे रह गई।