आईपीएल में आज शाम 4 बजे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करने के बाद पिछले कुछ मैचों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैं। पंजाब और कोलकाता दोनों ही इस मैच में करारी शिकस्त झेलकर आ रहे हैं। किंग्स इलेवन को जहां राजस्थान की टीम ने मात दी, तो कोलकाता को मुंबई ने हराया। इस मैच के जरिए दोनों ही टीमें एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए टीम के लिए सबसे अच्छी बात टीम के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा है, लेकिन टीम का मध्य क्रम अभी भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज आरोन फिंच, डेविड मिलर और युवराज सिंह की खराब फॉर्म ने टीम की मुश्किलें और बढाई है। पंजाब की टीम को अगर अपने मध्य क्रम की तकलीफ को ठीक करना है, तो उन्हें टीम में युवराज सिंह को वापस लाने के अलावा और कोई विकल्प अभी के लिए नजर नहीं आ रहा है। मनोज तिवारी और अक्षदीप नाथ ने बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है और इससे टीम के सलामी बल्लेबाजों पर भी अधिक दबाव पड़ रहा है। इसके अलावा टीम के गेंदबाजों ने जरूर शानदार प्रदर्शन किया है। एंड्रू टाई, मुजीब उर रहमान, कप्तान अश्विन और अक्षर पटेल ने काफी प्रभावित किया है। इस मैच में टीम में एक बार फिर मोहित शर्मा की जगह अंकित राजपूत की वापसी हो सकती है, जिनका प्रदर्शऩ इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। बात कोलकाता नाइटराइडर्स की करें, तो उनके लिए बड़ी समस्या सुनील नारेन और आंद्रे रसेल का बल्ले से न चल पाना है। नारेन जैसी शुरूआत टीम को दिलाते आ रहे हैं, पिछले कुछ मैचों से वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रह हैं और ऐसा ही कुछ आंद्रे रसेल के साथ हो रहा है, जोकि मैच को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। पिछले मैच में टीम को जिस तरह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा उसके बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक को खुद ही अधिक जिम्मेदारी लेते हुए टीम को जीत दिलानी होगी। इसके अलावा केकेआर को शुबमन गिल और शिवम मावी के फिट होने से भी मजबूती मिलेगी और टीम के सहायक कोच साइमन कैटिच ने कहा भी है कि दोनों ही खिलाडी इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंदौर की विकेट की बात की जाए, तो गर्मी होने के कारण खिलाडियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है और इस पिच टॉस काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इंदौर में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक भी मैच नहीं हारी है, इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी। इन दोनों टीमों के बीच अबतक 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 में जीत कोलकाता नाइटराइडर्स की हुई है, तो 8 में किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारी है। इसके अलावा इंदौर में यह दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होने वाली है। इस सीजन में पहले हुए इन दोनों टीमों के बीच मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आसानी से कोेलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया था। इस मैच में भी पंजाब को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के संभावित एकादश: किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह/मनोज तिवारी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रू टाई, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान। कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नारेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुबमन गिल, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, टॉम करन, पियूष चावला, कुलदीप यादव और शिवम मावी/ प्रसिद्ध कृष्णा।