# 8 सुरेश रैना (2008)
आईपीएल के तीसरे सीजन में फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई है। टॉस जीतकर, महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सीएसके ने धीमी गति से शुरूआत की। 11.2 ओवर के बाद 67/3 का स्कोर बनाने के बाद, उन्हें एक चमत्कारी पारी की जरुरत थी, जिससे कि वह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुँच सके। चेन्नई के सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऐसा ही किया टीम के लिये एक तेज़ पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों का सामना किया और नाबाद 57 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के भी शामिल थे। रैना की इस पारी ने उनकी टीम को 168 के स्कोर तक पहुँचाया और फिर जब वो गेंदबाज़ी करने आये तो इस ऑफ स्पिनर ने पहले पारी के 12 वें ओवर में अच्छी तरह से सेट हो चुके अभिषेक नायर को रन आउट किया और फिर पिंच हिटर हरभजन सिंह को LBW आउट कर दिया दिया और मुंबई के लिये लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल कर दिया। हालाँकि काइरोन पोलार्ड ने निचले क्रम एक तेजतर्रार पारी जरुर खेली मगर वह मुंबई के लिये आईपीएल ट्राफी उठाने के लिए पर्याप्त नहीं थी।