# 4 मनीष पांडे (2014)
बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया 2014 का फाइनल दर्शकों के लिये एक नया अनुभव था, जब आईपीएल फाइनल में ऐसा पहली बार हुआ था कि खेल रही दोनों टीमों में से कोई भी पीली जर्सी में नही थी। एक बार के विजेता केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला हुआ था। गौतम गंभीर द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रण मिलने के बाद पंजाब एक समय 5.1 ओवरों के बाद 30-2 पर संघर्ष कर रहा था, मगर इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर से पहले भेजे गए ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल फाइनल में पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनते हुए, कोलकाता के लिए 200 का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। वह सिर्फ 55 गेंदों पर 115 पर बनाकर नाबाद रहे। जीतने के लिए मिले 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की ओर से मनीष पांडे ताबड़तोड़ पारी खेली और 7 चौके और 6 छक्के मारकर, स्थानीय खिलाड़ी पांडे ने 94 रन बनाये। सिर्फ 21 रनों के शेष रहते पांडे आउट हो गये, मगर पियुष चावला की बल्लेबाजी ने यह सुनिश्चित किया कि उनके साथी की पारी बेकार न जाये।