इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीज़न अब रोमांचक मोड़ की तरफ़ बढ़ता जा रहा है, प्वाइंट्स टेबल की सीढ़ियां अब बेहद दिलचस्प होती जा रही हैं। फ़िलहाल टॉप-2 में किंग्स-XI पंजाब शामिल हैं जिन्होंने अब तक 6 में 5 जीत दर्ज की है। आईपीएल-11 में आज 25वां मुक़ाबला खेला जाने वाले है, जहां पंजाब की टक्कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर खड़ी सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ हगी। मुक़ाबला सनराइज़र्स के घर हैदराबाद में ही खेला जाएगा, जो आज रात 8 बजे से शुरू होगा।
मोहाली में मिली हार का हिसाब हैदराबाद में होगा बराबर ?
सनराइज़र्स की नज़र इस मैच में हार का बदला लेने पर होगी, आख़िरी बार इन दो टीमों के बीच मुक़ाबला इसी सीज़न में मोहाली में खेला गया था। जहां क्रिस गेल के तूफ़ानी शतक की बदौलत किंग्स-XI पंजाब ने हैदराबाद के लगातार तीन जीतों के विजयरथ पर विराम लगा दिया था। लिहाज़ा आज जब हैदराबाद अपने घर में खेल रहे होंगे तो उनकी नज़र मोहाली में मिली उस हार का हिसाब बराबर करने पर होगी। हैदराबाद के लिए आईपीएल के आंकड़े भी उनके साथ हैं, इन दो टीमों के बीच अब तक 11 मुक़ाबले हुए हैं जिनमें से 8 बार जीत का सेहरा सनराइज़र्स के सिर पर बंधा है। किंग्स ने सिर्फ़ 3 बार हैदराबाद को हरा पाने में क़ामयाबी हासिल की है, हैदराबाद में तो ये आंकड़ा और भी एकतरफ़ा हो जाता है। इस मैदान पर सनराइज़र्स और किंग्स की 5 बार टक्कर हुई है जिनमें से 4 बार जीत सनराइज़र्स को मिली है।
दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
हैदराबाद और पंजाब दोनों ही टीमों को पिछले मैच में चोट ने काफ़ी परेशान किया था, दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ जहां पंजाब के इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ क्रिस गेल पीठ के दर्द की वजह से बाहर बैठे थे। तो मुंबई के ख़िलाफ़ सनराइज़र्स के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी चोट की वजह से मुक़ाबला नहीं खेल पाए थे। आज उम्मीद है कि ये दोनों ही दिग्गज अपनी अपनी टीमों के लिए आज वापसी कर सकते हैं। अगर क्रिस गेल की वापसी होती है तो राशिद ख़ान के साथ उनका मुक़ाबला देखना शानदार रहेगा, क्योंकि आख़िरी भिड़ंत में गेल ने राशिद की गेंद पर 5 छक्के जड़े थे।
पिच का पेंच और मौसम का मिज़ाज
हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में छक्कों की बारिश करना थोड़ा मुश्किल ज़रूर है, क्योंकि यहां की बाउंड्रीज़ दूसरे भारतीय मैदानों की तुलना में बड़ी हैं। हालांकि क्रिस गेल जब लय में हों तो फिर कोई भी मैदान या बाउंड्रीज़ उनके छक्कों को सीमित नहीं कर सकती। हैदराबाद की पिच भी क्रिकेट के लिए बेहतरीन है जहां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए उछाल है तो बल्लेबाज़ों के लिए मददगार। इस पिच पर स्पिनर्स भी क़ामयाब रहते हैं, क्योंकि वह उछाल से बल्लेबाज़ों को छका सकते हैं। फ़ैंस के लिए अच्छी बात ये है कि हैदराबाद में बारिश की उम्मीद आज नहीं है यानी बिना व्यवधान के इन दो बड़ी टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज ड्रामे की पूरी उम्मीद रहेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि एक बार फिर यहां टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला करें।
हैदराबाद और पंजाब की क्या होगी अंतिम एकादश ?
सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित-XI: शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, शाक़िब अल हसन, युसूफ़ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान, बासिल थंपी/भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा किंग्स-XI पंजाब संभावित-XI: केएल राहुल, क्रिस गेल/डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, आरोन फ़िंच, युवराज सिंह, आर अश्विन, एंड्रयू टाई, बरिंदर सरान, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान