इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक कई शानदार कैच देखने को मिले हैं। कई खिलाड़ी इस सीजन अब तक बेहतरीन कैच पकड़ चुके हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट द्वारा विराट कोहली का लिया गया कैच अब तक का सबसे बेहतरीन कैच रहा है लेकिन रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में एक और बेहतरीन कैच देखने को मिला। किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने सीमा रेखा पर आपसी तालमेल के जरिए बेहतरीन कैच पकड़ा और बेन स्टोक्स को आउट किया। दो खिलाड़ियों के तालमेल वाले कैच को क्रिकेट की भाषा में रिले कैच कहा जाता है। राजस्थान की पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इन दोनों खिलाड़ियों ने गजब का कैच पकड़ा। मुजीब उर रहमान की गेंद को बेन स्टोक्स ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में मार दिया। सीमा रेखा पर मौजूद मयंक ने गेंद को आसानी से पकड़ लिया लेकिन वे संतुलन खोने लगे और उन्हें लगने लगा कि वे बाउंड्री के पार चले जाएंगे। ऐसे वक्त में उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ से दौड़कर आए मनोज तिवारी की तरफ फेंक दिया और तिवारी ने बड़े आराम से गेंद को लपक लिया। इसी के साथ स्टोक्स की पारी का अंत हो गया। उन्होंने नौ गेंद में 12 रन की पारी खेली। दोनों के तालमेल से भरपूर कैच को वीडियो में यहां देखें
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बलेबजी करते हुए 152/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने केएल राहुल के बेहतरीन 84 रनों की बदौलत 19वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुजीब उर रहमान (3/27) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया