IPL 2018: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच हाइलाइट्स

मुंबई में खेले गए आईपीएल 2018 के नौवें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज़ की। दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की ओर से सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंद में 53 और एविन लेविस ने 28 गेंद में 48 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन बनाये। इसके बाद इशान किशन ने 23 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन शुरूआती तीन बल्लेबाजों के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। मुम्बई एक समय पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिखाई दे रही थी लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने के बाद टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 तक ही पहुंच पाए।

लक्ष्य के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पहली बार खेलने उतरे जेसन रॉय ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए गौतम गंभीर के साथ 50 रन जोड़ने के बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ ताबड़तोड़ 69 रन जोड़े। जेसन रॉय ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 53 गेंदों में नाबाद 91 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर (27*) के साथ मिलकर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

यहां आप मैच के हाइलाइट्स देख सकते हैं।

youtube-cover
 Subscribe Sportskeeda Hindi YouTube here:

https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial