IPL 2018: मिड सीजन ट्रांसफर के नियम और 5 संभावित खिलाड़ी जो इसका हिस्सा बन सकते हैं

फुटबॉल के तर्ज पर इस साल आईपीएल 2018 में भी मिड सीजन ट्रांसफर देखने मिल सकते हैं। फुटबॉल के क्लब खेलों में जैसे सीजन के बीच मे खिलाड़ियों के ट्रांसफर होते हैं उसी तरह इस बार आईपीएल में भी देखा जाएगा। इसमें संभावना है कि अनकैपड खिलाड़ियों का ट्रांसफर होगा लेकिन अफवाहें है कि कैपड खिलाड़ियों का भी ट्रांसफर हो सकता है अगर मिड सीजन तक वो केवल 2 आईपीएल मैच खेलें हो। मिड सीजन ट्रांसफर की संभावना 28वें मैच से लेकर 42वें मैच तक हो सकता है। आईपीएल में इस तरह के मिड सीजन ट्रांसफर से खेल में रोमांच बढ़ जाएगा और इससे कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी नामी टीमों के बेंच गर्म कर रहे हैं। मिड सीजन ट्रांसफर की मदद से वो ऐसे टीम का हिस्सा बन सकते हैं जहां उन्हें खेलने और अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिले। यहां पर हम मिड सीजन ट्रांसफर को लेकर चर्चा करेंगे:

youtube-cover
 Subscribe Sportskeeda Hindi YouTube here:

https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial