चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा मैंने किसी और टीम में जाने के लिए सोच विचार नहीं किया: एमएस धोनी

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए सभी टीमों ने इस महीने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। आईपीएल 2015 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले के बाद 2 साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा रखा और तीन दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें दिग्गज कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल रहा। चेन्नई में अपनी वापसी को लेकर पहली बार एमएस धोनी ने अपने विचार सभी के सामने प्रकट किये हैं। चेन्नई में हुए एक इवेंट के दौरान धोनी ने कहा कि कई लोगों ने मुझे दूसरी टीमों में जाने के लिए आग्रह किया था लेकिन मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा किसी भी टीम में नहीं जाना था। यह सब इसीलिए क्योंकि सीएसके के साथ आईपीएल का सफ़र शानदार रहा है। टीम मैनेजमेंट, खिलाड़ियों और दर्शकों के साथ मेरा एक अलग ही लगाव है। मैंने हमेशा से कहा है कि चेन्नई मेरा दूसरा घर है, यहाँ के दर्शकों ने मुझे और सीएसके टीम को बहुत प्यार दिया है और इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दोबारा से खेलना मेरे लिए ख़ुशी की बात है और इस टीम के अलावा मैं किसी और टीम में जाने की इच्छा नहीं जता सकता था। इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर एमएस धोनी ने सकारात्मक पहलुओं पर दी प्रतिक्रिया चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सत्र में एमएस धोनी को रिटेन करने के साथ ही टीम का कप्तान भी चुना है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने साल 2010 और 2011 के आईपीएल के दो ख़िताब अपने नाम किये थे। इसके साथ ही 8 आईपीएल सत्र में टीम ने 6 फाइनल खेले हैं, तो बाकी में सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया है। चेन्नई टीम एमएस धोनी के नेतृत्व में नीलामी के दौरान अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस और नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर विचार करेगी। आईपीएल नीलामी इस महीने 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में आयोजित होगा।

Edited by Staff Editor