चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। उनके मुताबिक गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली सीएसके टीम ने 20 ओवर में 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि राजस्थान की टीम ने जोस बटलर द्वारा 60 गेंद में खेली गई 95 रनों की पारी की बदौलत 4 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। मैच हारने के बाद हुई प्रजेंटेशन सेरामनी में धोनी ने हार का कारण खराब गेंदबाजी को बताया। धोनी ने कहा, "मेरे हिसाब से हमारे गेंदबाजों ने हमें निराश किया। हमें एक लेंथ पर गेंद डालनी होती है और गेंदबाजों को इसके बारे में बता दिया गया था कि उन्हें किस जगह गेंद डालनी है। बैक ऑफ द लैंथ गेंद के ऊपर बड़े शॉट खेलना मुश्किल था। हालांकि हमने ज्यादा रन फुल लेंथ गेंद पर दिए। इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर था। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।" खराब गेंदबाजी के अलावी सीएसके के फील्डर्स ने बटलर को तीन जीवनदान दिए, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो और खुद कप्तान धोनी ने बटलर के कैच को छोड़ा। टीम की फील्डिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर धोनी ने कहा, "हमारी प्लेइंग इलेवन को देखा जाए, तो हमने अच्छी फील्डिंग की। हालांकि हम अच्छा कर सकते हैं, लेकिन इन खिलाडियों के साथ यह अच्छा प्रदर्शन था।" चेन्नई सुपरकिंग्स की यह 11 मैचों में चौथी हार थी और वो अंक तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ राजस्थान टीम की यह 11 मैचों में 5वीं जीत थी और वो अंक तालिका में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। सीएसके को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि धोनी की नजर टॉप 2 में जगह बनाने पर होगी। चेन्नई का अगला मैच रविवार 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।