IPL 2018: मुंबई इंडियंस की धीमी शुरुआत की 4 वजहें

#4 कांटे की टक्कर में पिछड़ जाना

मुंबई इंडियंस ने पहले 3 मैच बेहद कड़े मुक़ाबले में और कम अंतर से हारे। इस बात से साबित होता है कि ये टीम नज़दीकी मामले में हार मान जाती है। इस सीज़न में मुंबई का पहला मुक़ाबला चेन्नई से था, मुंबई इंडियंस पहले मैच में जीत की तरफ़ बढ़ रही थी, लेकिन चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में भी मुंबई को आख़िरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ तीसरे मैच में दिल्ली को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 10 रन की ज़रूरत थी। दिल्ली की टीम ने संयम बरक़रार रखा। आख़िरी गेंद में दिल्ली को 1 रन बनाना था जो उसने आसानी से पूरा कर लिया और मुंबई के हिस्से में आई लगातार तीसरी हार। लेखक- तरुण कुमार सिंह अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now