पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराकर टॉप चार में पहुंचने की उम्मीदों को अभी भी बरकरार रखा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत आखिरी ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना (47 गेंद 75) की शानदार पारी की बदौलत 169 रन बनाये। रैना के अलावा अम्बाती रायडू ने 46 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 26 रनों का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से मिचेल मैक्लेनेघन और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में सूर्यकुमार यादव (44) और एविन लेविस (47) ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े और उसके बाद रोहित शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में 56 रन बनाकर चेन्नई को जीत से दूर कर दिया। रोहित ने दूसरे विकेट के लिए एविन लेविस के साथ 59 और हार्दिक पांड्या (13*) के साथ अविजित 42 रन जोड़े। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: चेन्नई सुपरकिंग्स: 169/5 (सुरेश रैना 75*, मिचेल मैक्लेनेघन 2/26) मुंबई इंडियंस: 170/2 (रोहित शर्मा 56*, एविन लेविस 47)