इंदौर में खेले गए आईपीएल 2018 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स XI पंजाब को 6 विकेट से हराकर टॉप चार में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/6 का स्कोर बनाया और मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव को 57 रनों की बढ़िया पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और एक बार फिर क्रिस गेल एवं केएल राहुल (24) ने टीम को 54 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। गेल ने 40 गेंद में 50 रन बनाये और पांच मैचों में यह उनका चौथा 50 या उससे ऊपर का स्कोर था। मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंद में 29 और करुण नायर ने 12 गेंद में 23 रनों की तेज़ पारी खेली और किंग्स XI पंजाब ने 174 रन बनाये। हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में 22 रन बने। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनेघन, मयंक मार्कंडेय, हार्दिक पांड्या और बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ईविल लेविस सिर्फ 10 रन बनाकर छठे ओवर के आउट हुए, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने इशान किशन (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में 57 रन बनाये, लेकिन उनके आउट होने से मुंबई को झटका लगा। 13 ओवर के बाद स्कोर 100/3 था।हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बनाये, लेकिन मुंबई इंडियंस को लक्ष्य तक पहुंचाया क्रुणाल पांड्या ने, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। क्रुणाल पांड्या के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मुजीब ज़दरण ने दो और एंड्रू टाई एवं मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया। मुंबई इंडियंस की यह 9 मैचों में तीसरी जीत है और प्ले-ऑफ में जाने के लिए उन्हें सबसे पहले सभी मैच जीतने जरूरी हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 174/6 (क्रिस गेल 50, जसप्रीत बुमराह 1/19) मुंबई इंडियंस: 176/4 (सूर्यकुमार यादव 57, मुजीब ज़दरण 2/37)