कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2018 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रन से बुरी तरह हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/6 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम सिर्फ 108 का स्कोर बना सकी। इशान किशन ने सिर्फ 21 गेंद में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस बेहतरीन जीत की बदौलत मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन मुंबई इंडियंस ने इशान किशन की धमाकेदार पारी की बदौलत 200 का आंकड़ा पार गया। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाये। किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा में 36-36 रन बनाये। बेन कटिंग ने आखिरी में 9 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारी खेली और मुंबई इंडियंस ने विशाल स्कोर खड़ा किया। केकेआर की तरफ से पियूष चावला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, टॉम करन और सुनील नारेन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में केकेआर की बल्लेबाजी ने आज धोखा दिया और प्रमुख बल्लेबाज 10वें ओवर तक आउट हो चुके थे। पावरप्ले के बाद स्कोर 47/2 था, लेकिन 10 ओवर में यह स्कोर 72/6 हो गया था। सुनील नारेन पहले ही ओवर में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद क्रिस लिन (21), रॉबिन उथप्पा (14), नितीश राणा (21), आंद्रे रसेल (2) और दिनेश कार्तिक (5) भी सस्ते में आउट हो गए। 11वें ओवर में रिंकू सिंह (5), 14वें ओवर में पियूष चावला (11), 17वें ओवर में टॉम करन (18) और 19वें ओवर में कुलदीप यादव (5) आउट हुए एवं केकेआर सिर्फ 108 रन बनाकर ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 और मिचेल मैक्लेनेघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह एवं बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया। केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की यह लगातार आठवीं जीत है और रनों के मामले में आईपीएल में केकेआर की यह सबसे बड़ी हार है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 210/6 (इशान किशन 62, रोहित शर्मा 36, सूर्यकुमार यादव 36, पियूष चावला 3/48) कोलकाता नाइटराइडर्स: 108 (क्रिस लिन 21, नितीश राणा 21, क्रुणाल पांड्या 2/12, हार्दिक पांड्या 2/16)