मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2018 के 37वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की और टॉप चार में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर 168/6 का स्कोर ही बना सकी। हार्दिक पांड्या (35* एवं 2 विकेट) को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव एवं एविन लेविस ने 9.2 ओवरों में 91 रनों की जबरदस्त शुरुआत दिलाई। पहले 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 95/1 था। एविन लेविस ने जहाँ 28 गेंद में 43 रनों की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने एक और अर्धशतक लगाया और 39 गेंद में 59 रन बनाये। केकेआर ने हालाँकि 10 से 15 ओवर के बीच में बढ़िया वापसी की और पांच ओवर में सिर्फ 37 रन बने। इसके अलावा रोहित शर्मा (11) के रूप में केकेआर को बड़ी सफलता हाथ लगी। आखिरी के 5 ओवर में मेजबानों ने 49 रन बनाये और इसमें हार्दिक पांड्या (20 गेंद 35) का योगदान सबसे ज्यादा रहा। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आंद्रे रसेल एवं सुनील नारेन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर तक क्रिस लिन (17) और उनके नए ओपनिंग पार्टनर शुबमन गिल (7) पवेलियन लौट चुके थे। पावरप्ले तक मेहमान टीम का स्कोर 47/2 था। हालाँकि रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा ने खराब शुरुआत के बाद टीम को संभाला और 10 ओवर तक स्कोर को 91/2 तक पहुंचा दिया था और 60 गेंदों में जीत के लिए केकेआर को 91 रनों की ही जरूरत थी। उथप्पा जब सिर्फ चार रन पर थे, तब उनका कैच छूटा था और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाकर 35 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली। उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए नितीश राणा के साथ 84 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। उथप्पा के आउट होने के बाद 14वें ओवर में नितीश राणा भी 27 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। 15 ओवर में स्कोर 122/4 था और मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। केकेआर को आखिरी 5 ओवर में 60 रनों की आवश्यकता थी। 17वें ओवर में आंद्रे रसेल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर को बड़ा झटका लगा। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 36 रन बनाये, लेकिन केकेआर जीत से दूर रह गई और 20 ओवर में स्कोर 168/6 रहा। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने दो और क्रुणाल, मयंक मार्कंडेय, मिचेल मैक्लेनेघन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। यह मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ़ वानखेड़े में सातवीं जीत है और तीन साल से केकेआर ने उन्हें नहीं हराया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 181/4 (सूर्यकुमार यादव 59, आंद्रे रसेल 2/12) कोलकाता नाइटराइडर्स: 168/6 (रॉबिन उथप्पा 54, हार्दिक पांड्या 2/19)