IPL 2018: मुंबई इंडियंस की सीजन की पहली जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दी करारी मात

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा की 94 रनों की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत 213/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में विराट कोहली के बेहतरीन 92 रनों के बावजूद आरसीबी 167/8 का स्कोर ही बना सकी। आरसीबी की यह चार मैचों में तीसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। उमेश यादव ने मैच की पहली दो गेंदों पर ही दो विकेट ले लिए और सूर्यकुमार यादव एवं इशान किशन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद एविन लेविस ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। लेविस ने 42 गेंद में 65 रन बनाये, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। मुंबई ने 11वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किये। हालाँकि लेविस के आउट होने के बाद क्रुणाल पांड्या (15) और किरोन पोलार्ड (5) जल्दी आउट हो गए, लेकिन पिछले तीन मैचों से फ्लॉप रहे रोहित शर्मा के इरादे कुछ और थे और उन्होंने 50 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। हार्दिक पांड्या ने अंत में 5 गेंदों में 17 रन की धुआंधार पारी खेली और मुंबई इंडियंस का स्कोर 213/5 रहा। आरसीबी की तरफ से उमेश यादव और ब्रेंडन मैकलम की जगह टीम में शामिल किये गये कोरी एंडरसन ने दो-दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया। जवाब में विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक (19) ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई थी, लेकिन उसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और 12वें ओवर में स्कोर 86/5 हो चुका था। मंदीप सिंह (16), एबी डीविलियर्स (1), कोरी एंडरसन (0) और वॉशिंगटन सुन्दर (7) फ्लॉप रहे। कोहली हालाँकि एक छोर पर टिके थे और 14वें ओवर में आरसीबी ने अपने 100 रन पूरे किये, लेकिन उसी ओवर में सरफ़राज़ खान भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। 15 ओवर के बाद स्कोर 108/6 था और यहाँ आरसीबी की हार निश्चित हो चुकी थी। विराट कोहली ने 62 गेंदों में 92 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली, लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना सकी और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने तीन, जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैक्लेनेघन ने दो-दो और मयंक मार्कंडेय ने एक विकेट लिया। विराट कोहली (4619) आज की पारी के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने सुरेश रैना (4556 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 213/5 (रोहित शर्मा 94, एविन लेविस 65, उमेश यादव 2/36) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 167/8 (विराट कोहली 92*, क्रुणाल पांड्या 3/28)