मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस चोट की वजह से आईपीएल के 11वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके चोटिल होने से मुंबई इंडियंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है जिन्होंने कमिंस को नीलामी में खरीदा था। उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा अभी इसका फैसला नहीं हुआ है।
कमिंस के चोट के बारे में ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमिंस को पीठ में दर्द की शिकायत थी। स्कैन के बाद पता चला कि उनकी हड्डियों में कुछ दिक्कत है। इसलिए हमने उनको आराम देना ही ज्यादा बेहतर समझा, ताकि उनकी चोट ज्यादा गहरी ना हो। इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया। पैट कमिंस अब रिहैबिटेशन के लिए जाएंगे और कुछ दिन बाद फिर से हम उनका स्कैन करके देखेंगे कि उनकी चोट कैसी है। इसके बाद ही तय होगा कि वो आगे खेल सकते हैं या नहीं।
कमिंस पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 13 टेस्ट मैच खेले। इसकी वजह से उनकी पीठ में दर्द था और अब इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल के इस सीजन से कोई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हुआ हो। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोट की वजह से बिना कोई मैच खेले आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। रबाडा जहां दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे, तो सैंटनर चेन्नई सुपर किंग्स का और स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी की धुरी थे। वहीं पहले मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े बल्लेबाज केदार जाधव भी चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने से उनकी टीमों को तगड़ा झटका जरुर लगा है।