आईपीएल की गत विजेता ने मुंबई इंडियंस ने नीलामी में शानदार चुनाव करते हुए कुल मिलाकर 25 खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा मुंबई की टीम ने नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया था। नीलामी में मुंबई के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या रहे, जिन पर 'राइट टू मैच' के कार्ड का इस्तेमाल किया गया। उन्हें 8.8 करोड़ रुपए में खरीद कर फिर से अपनी टीम में शामिल किया गया। इसके साथ ही मुंबई ने किरोन पोलार्ड को भी 5.4 करोड़ की बोली लगाकर 'राइट टू मैच' के तहत टीम में बरक़रार रखा। मुंबई इंडियंस ने नीलामी में कुल मिलाकर 79.35 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। मुंबई ने 25 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 17 भारतीय खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, पैट कमिंस, सूर्यकुमार यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, एविन लेविस, बेन कटिंग,राहुल चाहर, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरनडॉर्फ, जेपी डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिंदर सिंह, अकिला धनंजय, निधीश दिनेशन, आदित्य तरे, सिद्धेश लाड, मयंक मार्कंडेय, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान।
There were nerves, there was tension in the auction room & the bidding got fierce on many occasions!
We gave it our best shot and here's how our final #MISquad2018 looks! ?#IPLAuction #CricketMeriJaan pic.twitter.com/drsx9D9QEB — Mumbai Indians (@mipaltan) January 28, 2018