आईपीएल 2018 के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन और दो बार के चैंपियन होंगे आमने-सामने
Advertisement
हर बार की तरह इस साल की भी आईपीएल नीलामी काफ़ी रोमांचक रही। कई स्टार खिलाड़ी का कोई ख़रीदार नहीं मिला, वहीं कई ऐसे गुमनाम खिलाड़ी भी रहे जो ऊंची क़ीमत में बिके हैं। आईपीएल का 11वां सीज़न 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है। ऐसे में फ़ैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। मुंबई टीम आईपीएल नीलामी के बाद काफ़ी उत्साहित नज़र आ रही है। इस टीम ने कई पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को ख़रीदने में कामयाबी हासिल की है।
आईपीएल 2018 का पहला मुक़ाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाला है। हम यहां मुंबई इंडियंस के उन संभावित 11 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो चेन्नई खिलाफ़ आने वाले सीज़न का पहला मैच खेल सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज़
एविन लुईस और ईशान किशन (विकेटकीपर)
मुंबई इंडियंस के मालिक इस बात को लेकर बेहद ख़ुश होंगे कि उन्होंने वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ एविन लुईस को महज़ 3.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। इस खिलाड़ी को भविष्य का क्रिस गेल कहा जाता है, उम्मीद थी की आईपीएल 2018 की नीलामी में वो बेहद महंगे बिकेंगे, लेकिन मुंबई टीम को उनके लिए ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। मुंबई ने उन्हें नीलामी के दूसरे दिन ख़रीदा तब तक कई टीम के फंड काफ़ी कम बचे थे। उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस का ये फ़ैसला कामयाब साबित होगा। लुईस भारत के ख़िलाफ़ टी-20 में शतक लगा चुके हैं, और अब वो आईपीएल में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं।
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने उम्मीद से कहीं ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा है। वो आईपीएल 2018 की नीलामी में 6.2 करोड़ रुपये में बिके हैं। ईशान की उम्र महज़ 19 साल है और उन्होंने साल 2016 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। मुंबई टीम को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज़ी की ज़रूरत थी, इसलिए उन्होंने ईशान को अपनी टीम में शामिल किया है, वो ईविन लुईस के साथ मिलकर मुंबई टीम को एक मज़बूत शुरुआत दे सकते हैं।